Varanasi: विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को सशक्त बनाती है, स्कूलों में शिक्षा को समृद्ध बनाती है और इस प्रकार का एग्जिबीशन बच्चों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास करती है, जो उन्हें आने वाले चुनौतियों का रचनात्मक समाधान ढूंढने के लिए प्रेरित करती है। इसी कड़ी में सेंट जॉन्स स्कूल मड़ौली में लगाए गए ‘माइंड स्पार्क साइंस एंड आर्ट एग्ज़ीबिशन 2025’ में छात्रों की प्रतिभा और नवाचार को एक सुंदर मंच मिला।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विषभ यूजीन जोसेफ उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों ने पारंपरिक अंदाज़ में उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय (Varanasi) के प्रबंधक फॉदर जॉन अब्राहम, प्रिंसिपल सुसई राज, फॉदर कॉस्पर, फॉदर हेनरी, फॉदर गुरुसन्धाराज एवं अन्य स्कूलो के प्रधानाचार्य तथा धर्म बहनें एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज मधुर गीत के साथ हुआ
प्रदर्शनी के उद्घाटन से पूर्व छात्रों ने एक मधुर वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया, जिसने मुख्य अतिथि सहित मौजूद माता-पिता का दिल जीत लिया। बच्चों ने अपने गीत और प्रस्तुतियों के माध्यम से शांति और एकता का संदेश भी दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रकृति संरक्षण के प्रतीक रूप में पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

सेव अर्थ एंड डोंट लूज़ योर ह्यूमैनिटी रहा विषय
सेंट जॉन्स (Varanasi) स्कूल के छात्रों ने ‘सेव अर्थ एंड डोंट लूज़ योर ह्यूमैनिटी विषय पर एक प्रभावशाली एक्ट प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में धरती, पेड़-पौधों तथा पर्यावरण संरक्षण की अहमियत को खूबसूरती से दर्शाया गया। आज के समय में जब तेजी से पेड़ कट रहे हैं और विशाल इमारतें-हाईवे बन रहे हैं, जिससे प्रदूषण और कई गंभीर बीमारियाँ बढ़ रही हैं, बच्चों का यह संदेश अत्यंत सार्थक रहा। इसके साथ ही देश के वीर जवानों को समर्पित एक भावपूर्ण प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि विषभ यूजीन जोसेफ ने अपने संबोधन से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने स्कूल द्वारा इस तरह के सार्थक आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि प्रयोग तथा अनुभव जीवन में सीखने का सबसे प्रभावी तरीका है।

Varanasi फीता काट कर हुआ एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन
इसके बाद उन्होंने फीता काटकर एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन किया और एक-एक स्टॉल पर जाकर बच्चों के प्रयोगों और मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों के विज्ञान और कला से जुड़े नवाचारों की सराहना की और उनसे बातचीत कर उनकी सोच और मेहनत को समझा। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व व्यक्त किया।

इस दौरान विषभ यूजीन जोसेफ ने कहा कि आज स्कूल में लगाए गए इस माइंड स्पार्क एक्सपो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा जमकर दिखाई। मैने एक एक स्टॉल पर जाकर देखा कि किस प्रकार से बच्चे अपनी क्रिएटिविटी को उभारते नजर आ रहे हैं और बच्चों के अभिभावक भी उनका भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए स्कूल (Varanasi) की जमकर सराहना की।

बच्चों ने दिखाए बेहतरीन प्रदर्शन
वहीं स्कूल (Varanasi) के प्रिंसिपल सुसई राज ने कहा कि बच्चों की जिज्ञासा और उनकी रचनात्मक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज इस एक्जिबिशन का आयोजन किया गया। इसमें हर क्लास के बचों को उनके वर्ग के अनुसार तीन भागों में विभाजित किया गया। सभी बच्चे अपने अपने क्षमता के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बताते चलें कि प्रदर्शनी (Varanasi) में छात्र छात्राओं ने अपनी क्रियात्मक क्षमता एवम् कला कौशल का अनूठा परिचय दिया। प्रदर्शनी में कक्षा एल के जी से बारहवीं तक के छात्र/छात्राओं ने विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य, इतिहास, जीवविज्ञान हस्तकला कम्प्यूटर, गणित से संबंधित मॉडल एवं चार्ट प्रस्तुत कर अपनी कला कौशल व मेधा का अनूठा परिचय दिया तथा भिन्न-भिन्न मॉडलो द्वारा अपनी कल्पना को साकार रुप दिया। प्रदशर्नी में छात्र/छात्राओं ने अपनी रचनात्मक, नवाचार और वैज्ञानिक विचारो का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में टेक्नोलॉजी ऑफ इंडिया, डिजिटल इंडिया, सेव वाटर, जूलियस सीज़र एक्ट, यूनिटी ऑफ इंडिया रीसाइकिल सोर्स ऑफ एनर्जीजन Z vs जन X – पॉल्यूशन फेस ऑफ फूड पिरामिड हार्ट और ब्रेन मॉडल, कैलोरी चार्ट तथा साइकिल ऑफ डिजिटल डैमेज सहित 70 से अधिक स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने।

जहाँ एक ओर छात्र/छात्राओं ने विज्ञान सम्बन्धी विभिन्न मॉडलो द्वारा अपनी बाल वैज्ञानिक क्षमता का परिचय दिया वहीं दूसरी ओर साहित्य एवं कला सम्बन्धित विभिन्न विषयों में भी आकर्षक और संवेदनशील मुद्दों को मॉडलो द्वारा दर्शाया गया ।

