Varanasi Nagar Nigam Election: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम सीट (Varanasi Nagar Nigam Election) पर बीजेपी ने एक बार फिर से कब्ज़ा कर लिया है। बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदियों के एक बड़े अंतर से हराकर नगर निगम के मेयर सीट पर कब्ज़ा किया है। हालांकि चुनाव आयोग के ओर से अभी परिणाम पूरी तरह जारी नहीं किए गए हैं।
आयोग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर परिणाम आने की पूरी संभावना है। हालांकि जहां पर मेयर और पार्षदों के चुनाव ईवीएम से हुए हैं, वहां पर देर शाम तक फैसले आने की उम्मीद है। जबकि जहां बैलट पेपर के जरिए मतगणना हुई है वहां देर रात 12:00 बजे तक या अगले दिन सुबह नतीजे आने की संभावना है।
वाराणसी में मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी। वाराणसी में दो निकाय, नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर में हुए चुनावों (Varanasi Nagar Nigam Election) के परिणाम शनिवार को जारी हुए। जिसमें गंगापुर नगर पंचायत सीट पर भी भाजपा ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है। जिले में मुख्य रूप से नगर निगम के महापौर पद को लेकर उम्मीदवारों ने अपने-अपने दावे किये थे। उनमें खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों ने इलेक्शन जीतने पर किये जाने वाले कार्यों के लिए वादे और घोषणाएं भी की थीं।
Varanasi Nagar Nigam Election: 10 प्रतिद्वंदियों को हराकर बने मेयर
वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam Election) में 11 मेयर प्रत्याशी और 100 वार्डों के लिए 637 पार्षदों उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय शनिवार को हो गया। महापौर पद पर राजनीतिक दलों से कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव, भाजपा के अशोक कुमार तिवारी, सपा के ओमप्रकाश सिंह, आम आदमी पार्टी की शारदा टंडन, बसपा के सुभाष चंद माझी और सुभासपा के आनंद कुमार तिवारी उम्मीदवार रहे। जबकि निर्दल प्रत्याशियों में ओमप्रकाश चौरसिया, दीपक लाल, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, शमसेर खान एवं हरीश मिश्रा सम्मिलित रहे। इनमें अशोक तिवारी ने सभी को हराकर अपना वर्चस्व कायम किया।

इससे पूर्व भाजपा के प्रत्याशी अशोक तिवारी ने शनिवार तड़के सुबह काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से आशीर्वाद लिया। अशोक तिवारी ने मंदिर में बाबा काल की अष्टांग योग पूजा की। उन्होंने कहा कि चुनाव में बाबा और जनता का मिलेगा आशीर्वाद। पीएम मोदी ने विकास किया है, विकास को रथ को और आगे बढ़ाऊंगा।
उधर, नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष पद के लिए सपा से गीता देवी, आम आदमी पार्टी से पुष्पा, कांग्रेस से संगीता और भाजपा से स्नेहलता सेठ चुनावी मैदान में उतरी रहीं। जिसमें भाजपा से स्नेहलता सेठ ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्ज़ा जमाया।
निगम तय करेगा लोकसभा की दशा और दिशा
उल्लेखनीय है कि यूपी निकाय चुनाव में वाराणसी नगर निगम का चुनाव बेहद अहम माना जा रहा था। अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी कहीं से भी अपने सीट कम होने नहीं देना चाहती। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वाराणसी नगर निगम की सीट पर भाजपा की जीत वाराणसी में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा दोनों तय करेगी।