Varanasi News: दालमंडी के चौडीकरण परियोजना को एक नई रफ़्तार मिल चुकी है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने वाराणसी के दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत दालमंडी मार्ग को अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। परियोजना की पुनरीक्षित लागत 215.88 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें सड़क निर्माण के साथ भूमि अधिग्रहण और भवनों के प्रतिकर की राशि भी शामिल है।
Varanasi News: जाम की स्थिति से मिलेगा निजात
वर्तमान में यह मार्ग कुछ स्थानों पर मात्र 3 से 5 मीटर चौड़ा है, जिससे मैदागिन, गोदौलिया और नई सड़क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अक्सर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके चलते श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों (Varanasi News) में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मार्ग चौड़ा होने के बाद न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि चौक थाना क्षेत्र की तंग गलियों में भी आवागमन बेहतर हो सकेगा। इस परियोजना के तहत मार्च में ही 23.99 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी थी, जिसे अब संशोधित लागत के साथ विस्तार दिया गया है।
प्रस्तावित कार्यों में सड़क चौड़ीकरण के साथ यूटिलिटी शिफ्टिंग, भवनों का विस्थापन, भूमि अधिग्रहण और क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया भी शामिल है। चूंकि सड़क निर्माण (Varanasi News) में कई भवन बाधक थे, इसलिए उनके विस्थापन के लिए उचित प्रतिकर और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
भूमि अर्जन और पुनर्वासन की कार्रवाई “भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013” के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। प्रभावित कास्तकारों को आपसी समझौते के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।