Varanasi News: रेलवे स्टेशन पर बम होने की झूठी खबर फैलाकर यात्रियों में दहशत मचाने वाले आरोपी को जीआरपी कैंट वाराणसी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे उसने कंट्रोल रूम को कॉल कर फर्जी सूचना दी थी।
गिरफ्तार युवक की पहचान नासिर खान (43 वर्ष), निवासी चरन नगर कॉलोनी, नदेसर, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है।
Varanasi News: ये है पूरा मामला
19 अगस्त को जीआरपी कंट्रोल रूम (Varanasi News) को फोन कर बताया गया था कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट होने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गए और स्टेशन पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। घंटों चली जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला और सूचना पूरी तरह झूठी साबित हुई।
इस मामले में जीआरपी कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 351(4)/353 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान नासिर खान के रूप में हुई।
प्लेटफार्म नंबर–9 से दबोचा गया
प्रभारी रजौले नागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी नासिर खान पुनः किसी घटना (Varanasi News) की योजना बना रहा है और प्लेटफार्म नंबर-9 के पूर्वी छोर, काशी की तरफ रेलवे ट्रैक के पास बैठा है। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर दोपहर करीब 1:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे पुलिस (Varanasi News) ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही चेतावनी दी है कि झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।