Varanasi News: तिलभांडेश्वर इलाके में महिलाओं ने एक युवक को बीच मोहल्ले में जमकर सबक सिखाया। आरोप है कि स्कूटी सवार युवक ने पैदल जा रही महिला को बैड टच किया और अश्लील शब्द कहते हुए भाग निकला। बाद में पहचान होने पर उसे पकड़कर न सिर्फ थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा गया, बल्कि मोहल्ले वालों के सामने जलील भी किया गया।
यह मामला शुक्रवार की दोपहर का है, जब बाजार जा रही युवती से युवक ने छेड़छाड़ की और फरार हो गया। युवती ने उसका हुलिया याद रखा और परिवार के साथ खोजबीन शुरू की। गली के CCTV फुटेज खंगाले गए तो पूरी घटना कैमरे में कैद मिल गई। स्कूटी का नंबर देखकर आरोपी की पहचान दूसरे मोहल्ले (Varanasi News) के युवक के रूप में हुई।
Varanasi News: घर से खींचकर निकाला बाहर
शुक्रवार को युवती और परिजन आरोपी के घर पहुंचे। महिलाओं ने आरोपी को बाहर बुलाया और भीड़ के सामने ही उसे जमकर पीटा। किसी ने थप्पड़ मारे तो किसी ने चप्पल से वार किया। मोहल्ले में खड़े होकर महिलाओं ने कहा—“देखो, यही वह आदमी है जो लड़कियों को तंग करता है।”
इसके बाद युवती और उसके परिवार ने थाने में जाकर FIR दर्ज कराई। पुलिस (Varanasi News) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाने में आरोपी माफी मांगता नजर आया, लेकिन पुलिस ने उसे अश्लील हरकत और छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेज दिया।