Varanasi News: कोरोना के बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी में निवेश में वृद्धि देखने को मिल रही है। वाराणसी में एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अब 2,989 करोड़ रुपये हो गया है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 तक वाराणसी का म्यूचुअल फंड में निवेश 15,641 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। यूपी में वाराणसी निवेश के मामले में तीसरे स्थान पर है, जबकि देशभर में इसका स्थान 28वां है।
वाराणसी (Varanasi News) ने जम्मू-कश्मीर को पीछे छोड़ा
वाराणसी (Varanasi News) में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 4.50 लाख से अधिक हो चुकी है। पिछले छह महीनों (अप्रैल 2024 से सितंबर 2024) में, शहर का एयूएम 2,989 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वर्ष 2019-20 में वाराणसी का कुल निवेश 4,200 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 15,641 करोड़ हो गया है, जो जम्मू-कश्मीर के कुल निवेश 9,970 करोड़ रुपये से डेढ़ गुना अधिक है। यह उत्तराखंड के कुल निवेश (31,655 करोड़ रुपये) के आधे के बराबर है।
छोटे शहरों में भी म्यूचुअल फंड की बढ़ती लोकप्रियता
जौनपुर, बलिया, मिर्जापुर और गाजीपुर जैसे जिलों में भी म्यूचुअल फंड निवेश में दिलचस्पी बढ़ रही है। AMFI के जोन-6 में इन जिलों को शामिल किया गया है, जिसका अर्थ है कि इन क्षेत्रों में निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऑनलाइन निवेश प्रक्रिया और म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न अन्य पारंपरिक निवेशों जैसे एफडी से बेहतर होने के कारण लोग इसे अपना रहे हैं।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) ने बढ़ाई लोकप्रियता
म्यूचुअल फंड बाजार में SIP का बड़ा योगदान है, जिसकी मदद से लोग 500 रुपये की न्यूनतम राशि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में निवेश की संभावनाएं अधिक हैं। इसी को देखते हुए SEBI 250 रुपये से SIP शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिसे “शैंपू मॉडल” कहा जा रहा है।
साल दर साल बढ़ता निवेश
वाराणसी (Varanasi News) का म्यूचुअल फंड निवेश साल 2019-20 में 4,200 करोड़ रुपये था, जो अब 2024 में 15,641 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कुछ वर्षों में यह निवेश लगातार बढ़ रहा है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में म्यूचुअल फंड निवेश
लखनऊ, कानपुर और वाराणसी (Varanasi News) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वाराणसी का कुल निवेश 0.23% (15,641 करोड़ रुपये) है, जो इसे देश में 28वां स्थान दिलाता है।
Comments 1