Varanasi News: काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक नवापुरा बड़ागणेश स्थित प्रवक्ता रविशंकर सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश जैन ने की, जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रेम कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए ट्रैफिक जाम, बाजारों की अव्यवस्था और स्थानीय बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दिलाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व्यापारियों (Varanasi News) को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
शहर के लिए ट्रैफिक जाम एक बड़ी चुनौती
प्रदीप अग्रहरि ने कहा, “वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहां का हर विकास कार्य विशेष रूप से केंद्र की प्राथमिकता में है। काशी विश्वनाथ धाम (Varanasi News) के विस्तार के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते ट्रैफिक जाम एक बड़ी चुनौती बन गया है। इससे व्यापारी भी प्रभावित हो रहे हैं। इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। रोपवे का कार्य प्रगति पर है, और वाराणसी एशिया का तीसरा ऐसा शहर होगा, जहां रोपवे के माध्यम से आवाजाही संभव होगी।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गंगा नदी पर पड़ाव से रामनगर को जोड़ने वाला पुल, लक्ष्मण झूला की तर्ज पर, प्रस्तावित है और योजना प्रक्रिया में है। यह परियोजना भी जाम से निजात दिलाने में सहायक होगी।
24 मई को विशाल तिरंगा यात्रा
अग्रहरि ने यह भी कहा, “मैं स्वयं एक व्यापारी हूँ, इसलिए आपकी हर समस्या को अपनी समस्या समझकर समाधान की दिशा में पूरी कोशिश करूंगा।” साथ ही उन्होंने आगामी 24 मई को भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा में भाग लेने का आग्रह किया। यह यात्रा सायं 4 बजे काशी विद्यापीठ गेट से प्रारंभ होकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Varanasi News) तक निकाली जाएगी।
बैठक के दौरान अध्यक्ष राकेश जैन ने प्रदीप अग्रहरि का स्वागत अंगवस्त्रम पहनाकर किया। कार्यक्रम में संरक्षक अरुण केशरी ने वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रेम कपूर और प्रदीप अग्रहरि को अपना रचित खंडकाव्य “इंद्रप्रस्थ” भेंट किया, जिसे सभी ने सराहा।
बैठक (Varanasi News) में व्यापारियों ने सरकार से अपील की कि व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने हेतु नियमित संवाद और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था की जाए। भाजपा नेता ने आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष रखेंगे और निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
बैठक का संचालन महामंत्री राजकुमार शर्मा ने व धन्यवाद प्रवक्ता रविशंकर सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मदनमोहन अग्रवाल, अनिल यादव, पवन कुमार मोदी, अनिल केशरी, गौरीशंकर नेवर, अखिलेश सिंह, विजय यादव, केशरी नन्दन उपाध्याय, अभिषेक केशरी, विनय अरोड़ा, सोनालाल सेठ, विनोद मिश्रा, भगवान दास जायसवाल, मनोज गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, त्रिलोचन सिंह, शिवाजी सिंह, कविश आहूजा, हिमांशु सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे।