Bhadohi Encounter: औराई थाना क्षेत्र के उगापुर इलाके में बुधवार देर रात पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अरुण कुमार सोनकर उर्फ जहरीला सोनकर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
Bhadohi Encounter: चेकिंग अभियान के दौरान हुआ मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम रात में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान उगापुर स्थित इंद्रमणि तिवारी के लॉन के पास एक युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। जब पुलिस (Bhadohi Encounter) ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।
गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि अरुण सोनकर, जो कि औराई के कंसापुर हुसैनी का निवासी है, वर्तमान में जिला बदर था और चोरी-छिपे इलाके में रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक गतिविधियों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
घटना (Bhadohi Encounter) की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, फील्ड यूनिट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसका आपराधिक इतिहास और वर्तमान गतिविधियों की जांच की जा रही है।