Varanasi: आगामी 22 जनवरी 2026 को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा। इसी कड़ी में वाराणसी में भी इस पावन अवसर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली।

भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी व्यापार मंडल की ओर सभी व्यापारियों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा (Varanasi) निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान पूरा वातावरण रामभक्ति से सराबोर नजर आया। श्रद्धालु “जय श्री राम” के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। हाथों में सनातन ध्वज और मन में प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था लिए श्रद्धालुओं का यह दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा।
Varanasi: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता
यह शोभायात्रा सिगरा से प्रारंभ होकर लहुराबीर, मलदहिया, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज और पीलीकोठी होते हुए पांडेयपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर संपन्न हुई। समापन स्थल पर भगवान हनुमान के साथ-साथ प्रभु श्रीराम की भव्य आरती उतारी गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर यह आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा (Varanasi) के माध्यम से समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया गया है। आकर्षक झांकियों के जरिए प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

