Varanasi Police: शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। गोमती जोन के सात थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 169 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 29 वाहनों का चालान काटा गया और दो वाहनों को सीज कर थानों में जमा कराया गया।


Varanasi Police: गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
यह अभियान बस अड्डों, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक पार्कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक साथ चलाया गया। पुलिस (Varanasi Police) ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 के तहत गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अभियान के दौरान सबसे अधिक 46 गिरफ्तारियां फूलपुर थाना क्षेत्र से हुईं। इसके अलावा बड़ागांव से 40, कपसेठी से 32, जंसा से 17, मिर्जामुराद से 16, सिंधौरा से 12 और राजातालाब थाना क्षेत्र से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया।

गोमती जोन के पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों को अनुशासित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। पुलिस का मकसद केवल कानून तोड़ने वालों पर लगाम लगाना नहीं, बल्कि आम जनता, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना भी है।

पुलिस (Varanasi Police) ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित व्यवहार करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें। पुलिस कमिश्नरेट ने यह भी साफ किया है कि जनहित में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और समाज में अनुशासन तोड़ने या कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।