Varanasi चौबेपुर। वाराणसी व स्थानीय चौबेपुर की पुलिस को सयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मगंलवार की देर शाम 50 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Varanasi: हेरोइन की अंतराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपए
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 216 ग्राम हेरोइन के साथ एक तराजू और 770 रूपए नगद बरामद किया है। आरोपी क्षेत्र के कैथी गांव का रहने वाला है, जिसका नाम राहुल सिंह [40] पुत्र ओम प्रकाश सिंह है। बरामद हेरोइन की अंतराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है।
दरअसल, पुलिस कई दिनों से तस्करों पर नजर बनाए रखी थी, इसके बाद सूचना मिलने पर उन्होंने बड़ी सक्रियता से पुलिस ने मारकंडे महादेव कैथी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस [Varanasi] की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं विगत कई वर्षों से कैथी सहित आस-पास के जनपदों में हेरोइन बेच कर कर अपना खर्च चलाता था। मैं जब भी पुलिस को देखता हेरोइन को छुपाकर रख लेता था, जिसके बाद मांग के अनुसार आस- पास के जनपदों में बिक्री करता था।