फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों जबर्दस्त चर्चा में है। 5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। दर्शको से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, मगर दूसरी तरफ एक तबका शुरुआत से इस फिल्म के विरोध में जुटा है। वे इसे एजेंडा फिल्म करार दे रहे हैं। फिल्म को लेकर तमाम विरोध और विवाद जारी हैं। इस बीच इस फिल्म की एक्ट्रेस योगिता बिहानी का दर्द छलक आया है। उनका कहना है कि फिल्म को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी से उनके पिता काफी डरे हुए हैं।
ये फिल्म हमने ईमानदारी से बनाई है
DNA के साथ इंटरव्यू के दौरान योगिता बिहानी ने कहा, ‘हमने बड़ी ईमानदारी से इस फिल्म को बनाया है.हमारे लिए ये फिल्म एक कॉलेज प्रोजेक्ट की तरह था, जिस पर हमने पूरे डेडिकेशन के साथ काम किया और फिर सबमिट कर दिया. हमें पता नहीं था कि ये होगा. हम सब हैरान थे कि ये फिल्म लोगों को इतना पसंद आ रही है और हम हर दिन हैरान हो रहे हैं. हम सोच रहे है कि अच्छा ये भी हो सकता है.’
पिता को देती है सांत्वना
फिल्म को लेकर चल रहे विरोध पर योगिता बिहानी ने बताया कि उनके पिता थोड़े डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘इस विवाद के चलते मेरे पिता डरे हुए हैं। वह मुझसे पूछते हैं कि तुम आराम से घर जा रही हो ना? वह थोड़े डरे हुए हैं और मैं उन्हें अच्छी चीजें बताती हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि सबकुछ ठीक चल रहा है। मैं उन्हें और नहीं डरा सकती। उन्हें मैं उतना ही बताती हूं और वह मुझ पर भरोसा करते हैं।’
100 करोड़ क्लब में होने वाली है शुमार
बता दें कि आज ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज को आठ दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म पांच मई को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है और तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आज आठवें दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 93 करोड़ पार हो गया है। फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल किया है। शुक्रवार को 12.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ‘द केरल स्टोरी’ के लिए शनिवार एक बार फिर से जबरदस्त जंप लेकर आया है। अनुमान कहते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Anupama Dubey