वाराणसी | रविवार को गायत्री (Gayatri Parivaar) तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले मऊ, चित्रकूट, वाराणसी एवं गोरखपुर उपजोंन के 30 जिलों के गायत्री (Gayatri Parivaar) साधकों की जोनल कार्यशाला का आयोजन गायत्री (Gayatri Parivaar) शक्तिपीठ, नगवा, लंका, वाराणसी के प्रांगण में हुआ जिसमें 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण की तैयारी, वन्दनीय गुरूमाता जी के जन्मशताब्दी एवं अखण्ड दीप की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की कार्ययोजना की प्रगति, जिला सुलतानपुर में होने वाले कन्या कौशल शिविर के जनजागरण की स्थिति एवं गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं नशामुक्ति कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों पर प्रगति रिपोर्ट गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज, हरिद्वार से आये प्रतिनिधियों द्वारा लिया गया।

कार्यशाला में जोन प्रभारी मान सिंह ने कहा कि वन्दनीय माता जी एवं अखण्ड दीप की भव्य जन्मशताब्दी वर्ष 2026 दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम का मार्ग प्रशस्त करेगी। दिसंबर माह में जिला सुल्तानपुर में होने वाले कन्या कौशल शिविर में 15 वर्ष से 30 वर्ष की कन्याओं को कुशल बनाने की कार्यशाला होगी जहाँ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों से 50 कन्याओं को भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण कर आध्यात्मिक, व्यवहार कुशल,स्वावलंबी एवं वीरांगना बनाया जायेगा जो पूरे राष्ट्र की कन्याओं के लिये प्रेरणा स्रोत बनेंगी।

Gayatri Parivaar : गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के सुरक्षा प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश संगठन के प्रभारी ने किया संबोधित
मुख्य वक्ता गायत्री (Gayatri Parivaar) तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के सुरक्षा प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश संगठन के प्रभारी श्रद्धये नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गायत्री परिवार वाराणसी, अयोध्या, आँवलखेड़ा एवं नजीमाबाद को केन्द्र बनाकर मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण की थीम पर काम कर रहा है। हमार यूपी मुस्कराये जिन्हें देखकर पूरे देश की चेहरे पर मुस्कराहट आ जाये। यूपी पूरी दुनिया का मार्गदर्शक बने। जिन्हें भारतीय संस्कृति को जानना है तो बनारस, नैमिषारण्य, अयोध्या एवं आँवलखेड़ा को जाने बिना भारतीय संस्कृति को नही जाना जा सकता है। इन जगहों से ही पूरी दुनिया में खुशहाली आयी है।

May You Read : कांग्रेस ने किया उड़ीसा ट्रेन हादसे में हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म
कार्यक्रम का संयोजन वाराणसी जोन के प्रभारी मान सिंह ने किया। संचालन विद्याधर मिश्र ने किया। संगीत गणेश प्रवाह एवं बलबीर यादव ने दिया।

Gayatri Parivaar : कार्यशाला में उपजोंन प्रभारी रामजीत पाण्डेय, प्रभाकर सक्सेना, डॉक्टर रोहित गुप्ता, पंडित गंगाधर उपाध्याय, रामशंकर द्विवेदी, प्रभाशंकर द्विवेदी, प्रमोद राय, आदित्य पाण्डेय हरिशंकर मौर्या, ओम कुमार, विजेन्द्र चौबे अनिल श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव, सत्यनारायण यादव, हरिहर सिंह, रामशंकर पटेल, घनश्याम राम, रीता मिश्रा, पूर्णिमा गुप्ता, मनोरमा सिंह, पुष्पा सिंह, कुसुम राय, उषा शर्मा, हीरावती सिंह किरण श्रीवास्तव, पुष्पा मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित लगभग 500 गायत्री साधकों ने भाग लिया।