काशी एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रही है। PM Modi और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दीं।
PM Modi के आगमन को देखते हुए तैयारी तेज
बैठक में साफ-सफाई, सुंदरीकरण और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। नगर निगम को PM Modi के आगमन वाले रूट से बिजली पोल पर लटके केबल, नेट और डिश के तार हटाने तथा सड़कों को चमकाने का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य संबद्ध विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पहले ही दशाश्वमेध घाट पर जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। प्रशासन का फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि अतिथि देशों के प्रतिनिधियों को काशी की अनूठी संस्कृति, स्वच्छता और भव्यता का अनुभव हो।
मॉरीशस प्रधानमंत्री का काशी दौरा 10 और 11 सितंबर को प्रस्तावित है। इस दौरान गंगा घाट से लेकर प्रमुख मार्गों तक व्यापक स्तर पर सुंदरीकरण और सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। प्रशासन की कोशिश है कि इस अंतरराष्ट्रीय दौरे में काशी का वैश्विक स्वरूप और भी निखरकर सामने आए।