Srinagar के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक बड़े दुर्घटना का मामला सामने आया है, यह घटना फरीदाबाद से जब्त हुए अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट होने के कारण हुआ, जिसमे थाने का एक हिस्सा ढह गया। यह हादसा इतना भयावह था कि आसपास लोगों में दहशत का माहौल होगया। इस हादसे की चपेट में आने से इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों की मौत हो गईम वहीं 32 लोग घयल हो गए।
पुलिस ने इसे एक दुर्घटना बताया
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा एक दुर्घटना बताया गया है। जो हैदराबाद से बरामद अमोनियम नाइट्रेट की जांच के दौरान हुआ। हालाकिं इस मामले की जाँच अभी जारी है। पुलिस ने बताया कि सफ़ेदपोश आतंकी नेटवर्क में जब्त अमोनियम नाइट्रेट था जो शुक्रवार देर रात श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम पुलिस स्टेशन में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की वजह से थाने का एक हिस्सा ढह गया, साथ ही इस धमाके की जब्त में आने से पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों में भीषड़ आग लग गई।

घायलों को बेस अस्पताल में किया गया भर्ती
बता दें कि धमाके में जब ईमारत ढही तो उस वक़्त थाने में मौजूत डीएसपी रैंक के एक अधिकारी व तहसीलदार समेत करीब 50 लोगों के उपस्थित होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस क अनुसार 32 लोग घायल हुए है। जिनमे 24 पुलिस कर्मी है। पांच घायलों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अन्य को श्रीनगर (Srinagar) के दूसरें अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस ने इस धमाके को आतंकी हमले से इनकार किया है और इसे हादसा बताया है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका दिल्ली विस्फोट में लिप्त जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद के पकड़े गए सफेदपोश आतंकियों के गिरोह से फरीदाबाद में बरामद अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट के कारण हुआ है। जब एफएसएल की टीम और अधिकारी आतंकी नेटवर्क से बरामद किये गए विस्फोटकों की जांच कर रहे थे उसी दौरान यह धमाका हुआ।
Srinagar: थाने में रात 11:15 पर हुआ धमाका
बता दें कि अक्टूबर माह में इसी नौगाम क्षेत्र में ही जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर दिखाई दिए थे। तब ही इस सफेदपोश आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा हुआ था जहां दर्जनों डॉक्टरों और उनके नेटवर्क से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी हुए थी। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार यह धमाका रात 11:15 बजे के करीब हुआ और थाने की इमारत का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया।

