Delhi: में हुए बम ब्लास्ट में एक के बाद एक खुलासे हुए जा रहे है। जाँच एजेंसियों को आतंकी उमर नबी से जुड़े आरोपियों से मोबाइल फ़ोन प्राप्त हुआ जिसमे उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में उमर नबी अपनी कट्टरपंथी सोच को खुले तौर पर जाहिर करता दिख रहा है। वीडियो में वह कहता है कि लोगों द्वारा “suicide bombing” जिसे कह रहे है वो गलत है। वो इसे “शहादत (martyrdom) ऑपरेशन” कहता है और इसे इस्लामी धर्म में इसे सही बताने की कोशिश करता है।
Delhi लोगों को आतंकवाद से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
ये वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है| इस वीडियो में आप उमर के कट्टरपंथी सोच को देख सकते हैं, जिसे वो खुले तौर पर जाहिर करता है और हमले को शहादत बता के लोगो को आतंवाद से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। यह वीडियो इस बात का सबूत है।
Delhi: जांच एजेंसियां लगा रही पता
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस मॉड्यूल के और कितने सदस्य सक्रिय हैं और किस तरह का बड़ा हमला करने की तैयारी चल रही है।
वहीं वीडियो में वह यह भी कहता नजर आ रहा है कि “एक martyrdom ऑपरेशन” वो होता है। जब कोई इंसान यह मान लेता है कि वह निश्चित रूप से किसी खास जगह मरने वाला है। आतंकी उमर ने आगे कहा कि हम हमेशा यह नहीं जान सकते कि हम कब और कहाँ मरेंगे। उसने मौत को स्वीकार किया है और उसे डराने वाली चीज़ न मानने की प्रेरणा दी है।

