Varanasi: वाराणसी के प्रतिष्ठित मिष्ठान प्रतिष्ठानों में मिलावटी मिठाइयों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। शहर के विभिन्न मिठाई विक्रेताओं द्वारा खोवा और पनीर में मिलावट कर कृत्रिम पदार्थों और सुगंधित केमिकल्स से बनी मिठाइयां बेची जा रही हैं। ये आरोप जिला कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव अविनाश मिश्रा ने लगाया।
Varanasi: जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन
अविनाश मिश्रा मंगलवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होने वाराणसी में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन विपिन कुमार को सौंपा।
इसके बाबत जिला कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव अविनाश मिश्रा ने बताया कि हमारी मांग है कि वाराणसी (Varanasi) मे जो मिलावटी मिठाइयों की बिक्री हो रही है, उसपर रोक लगाई जाए। इसे लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनको संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौपा है।
उन्होने आगे कहा की ये प्रशासन की साठ गाठ है जिसके चलते ये लोग धड़ल्ले से इस प्रकार की मिलावटी मिठाइयाँ बेच रहे हैं। साथ ही साथ उन्होने (Varanasi) यह भी मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसपर सख्त से सख्त कदम उठाया जाए और इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।