- इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर टैक्सेसन पर हुआ मंथन
जितेन्द्र श्रीवास्तव
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि बनारस एक बड़े बिजनेस हब के रूप में उभर रहा है। यहां आने वाले कारपोरेट लोगों को भी बार एसोसिएशन की जरुरत पड़ेगी। वह छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 78वें स्थापना समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि थे।
समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन करने के पश्चात मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा कहा कि इतने लंबे अर्से बाद भी उन नौ लोगों, जिन्होंने इस फाउंडेशन की नींव रखी, को आज भी याद रखना काबिले तारीफ है। उन्होंने बार एसोसिएशन से जुड़े लोगों की बौद्धिक क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि इनकम टैक्स के इतने जटिल कानूनों को समझना बहुत बड़ी बात है। बड़े शहरों की तरह यहां बनारस में भी बौद्धिक क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से बीते नौ साल में लगभग 19000 करोड़ बनारस परिक्षेत्र में खर्च हुआ है। इससे सभी को फायदा मिल रहा तथा निकट भविष्य में मिलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि शहर के विकास में आप सभी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें होंगी। आप अपनी सुविधानुसार इसमें भाग ले सकते हैं। मंडलायुक्त ने डायरी का विमोचन भी किया।
समारोह में टैक्सेसन पर भी मंथन हुआ। वित्तीय विधेयक 2023 में प्रमुख प्रत्यक्ष कर प्रस्ताव, 44एडी, 44एडीए, 44एई, 44एए आदि पर चर्चा हुई। इस आयोजन में वित्तीय विधेयक 2023 में प्रमुख जीएसटी प्रस्ताव, 49वीं जीएसटी परिषद की बैठक की सिफारिशें, जीएसटी व्यवसायी की व्यावहारिक समस्याएं और समाधान पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। डायरेक्ट टैक्स पर राजेश मेहता व जीएसटी पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता अरविंद शुक्ला ने किया। स्वागत आशुतोष भारद्वाज ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि एडिशनल सीआईटी (प्रशासन) लियाकत अली अफाकी, अध्यक्ष असीम जफर, सचिव अजय कुमार सिंह (बंटी), श्रीहर्ष सिंह, सुभाष सिंह, मदन मोहन पारिख, विनय कांत आदि ने संबोधित किया।