QR Code in Varanasi Nagar Nigam: वाराणसी नगर के सभी भवनों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को नगर निगम के मीटिंग सभागार में क्यूआर कोड का विमोचन कर इस कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया। नगर आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम के कम्प्यूटर सेल के द्वारा एक्सीस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की गयी है। एक प्राइवेट बैंक के द्वारा नगर निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों में नि:शुल्क क्यूआर कोड लगाया जायेगा। इसके लिए भवन स्वामियों से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा।
QR कोड के माध्यम से भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर/ जलकर/ सीवरकर घर बैठे जमा कर सकता है। इसके अलावा क्यूआर कोड में डोर- टू- डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी एवं दैनिक उपस्थिति की भी निगरानी की जायेगी। डोर- टू- डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे सफाई कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर भवनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिससे यह ज्ञांत होगा कि उस घर से कूडे का उठान किया गया है अथवा नहीं। इस प्रकार वाराणसी नगर निगम क्यूआर कोड लगाये जाने वाला प्रदेश का प्रथम नगर निगम बना गया है।

पहले चरण में भेलूपुर में लगेंगे QR कोड
QR कोड लगाये जाने का कार्य प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारम्भ किया जाएगा। एक्सीस बैंक के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि तत्काल सभी भवनों में क्यूआर कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। महापौर अशोक तिवारी ने बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी तीन माह में सभी भवनों में क्यूआर कोड लगा दिया जाय। उद्घाटन के इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दूबे, एक्सीस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश, सर्किल हेड मधुदीप राय, क्लस्टर हेड चन्द्रप्रकाश सिंह, ब्रांच मैनेजर अरविन्द वर्मा, बिजनेस रिलेशन अधिकारी आशतोष मिश्र उपस्थित थे।