Varanasi Fraud : वाराणसी में आज एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है जिसके चलते पुरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। दरसल, BHU में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। एक किरायेदार ने अपने मकानमालिक सहित उनके परिचितों का लगभग 22 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
आरोप है कि लंका क्षेत्र के शिवराज नगर कॉलोनी की निवासी आरती सिंह, जिनके पति चंद्रमणि सिंह सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं। उनके घर के दूसरी मंजिल पर एक लड़का किराये पर रहता था और वह खुद को BHU का पूर्व छात्र बताता था और इतना ही नहीं वह खुद को BHU {Varanasi Fraud} के अस्पताल के चर्म रोग विभाग के एक प्रोफेसर का भांजा बताता था। ऐसे में युवक मकान मालिक के परिवार को बीएचयू कर्मी बताते हुए झांसे में ले लिया और उनके 22 लाख रूपये ठग लिए।
Varanasi Fraud : महिला के साथ-साथ रिश्तेदारों को भी दिया झांसा
पीड़ितो से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने युवक पर आरोप लगते हुए कहा कि उस लडके ने हमें और हमारे रिश्तेदारों को झांसा दिया। उसने बताया कि उसके मामा जो कि BHU {Varanasi Fraud} में प्रोफेसर हैं उन्होंने कई लोगों की बीएचयू में नौकरी लगवाई है। इसे जानने के बाद आरती देवी ने अपना और अपने 11 परिचितों की BHU में जॉब के लिए 22 लाख रुपये उस युवक को दे दिए। इतना ही नहीं, लाखों रूपये लेने के बाद उसने जॉब की इंटरव्यू के लिए सेलेक्टेड लोगों की लिस्ट दिखाई, जिसमें सभी का नाम था।
महिला ने बताया कि युवक कहता था कि मेरे और मेरे परिचितों का दिसंबर के बाद जॉब में ज्वाइनिंग करायी जाएगी। इस्सके बाद महिला के पति चंद्रमणि सिंह को शक हुआ तो उन्होंने कागजात की जांच करवाई तब जाकर पता चला कि वो सब कागजात फर्जी हैं और फिर तुरंत उन्होंने थाने में तहरीर दी। बता दें कि महिला के तहरीर पर लंका पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और अब वह इस मामले {Varanasi Fraud} की जांच में जुटी है।