वाराणसी। आए दिन गंगा में स्नान के दौरान डुबने की खबर (Death by Drowning) सामने आ रही है। हर रोज ऐसी खबर सुनने को मिल रही है। ऐसे में आज भी ऐसी ही एक घटना सामने आयी जब प्रयागराज का एक युवक काशी में आया तो था भ्रमण करने लेकिन गंगा में स्नान के दौरान गहराई (Death by Drowning) में जाने के कारण उसकी मौत हो गयी।

हालांकि जैसे ही पर डूबने लगा तो लोगों ने शोर मचाया। तभी गोताखोर व जल पुलिस की टीम ने मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। युवक को तुरंत ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death by Drowning) हो गई।

Death by Drowning : पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इसके साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी। युवक की मौत की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है।
May You Read : जिले के पांच वरिष्ठ पत्रकार हुए काशी कोहिनूर रत्न से सम्मानित
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के सराय इनायत से आठ लोगों का एक ग्रुप काशी यात्रा के लिए यहां आया था। काशी के मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं का ग्रुप वाराणसी के तुलसी घाट पहुंचा। जहां उस ग्रुप का एक युवक नीलेश गुप्ता (18) गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी (Death by Drowning) में समा गया।