वाराणसी। युवती से शादी का झांसा देकर अप्राकृतिक/प्राकृतिक यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करना और बंधक बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार की मांग करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगायी उनके आदेश पर लालपुर थाने की पुलिस ने पिता-पुत्र व अन्य अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
Sexual Harassment
पीड़िता के मां के मुताबिक प्रिंस शर्मा निवासी लालपुर के द्वारा बीते 10 जून को उनकी पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। आरोप है कि पुत्री को खोजते हुए वह जब प्रिंस के घर पहुँची तो लड़का व उसके पिता ने गालियां (Sexual Harassment) देते हुए भगा दिया। पुन: 15 जून को पुत्री ने खुद फोन करके लड़के के घर विवाह वास्ते बात करने को बुलाया तो लड़के समेत उसके पिता ने उससे 50 हजार की मांग की और न देने पर पुत्री के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दिया।
इस बीच शादी के लिए लड़के के परिजनों ने विवाह की तैयारियों का वास्ता दे कर कुछ दिन का समय मांगा और अपने पुत्र को 16 जून को घर से भगा दिया पूछने पर उसके घर वाले लड़के के बाहर कमाने जाने की बात कहकर मामले को टालते रहे। पीड़िता ने इस मामले (Sexual Harassment) में पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई उनके आदेश पर पिता पुत्र व अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 376,377,366 के तहत मुकदमा दर्ज किया।