कई राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 {BJP Victory} की मतगणना आज जारी है। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की काउंटिंग चल रही है। चुनावी राज्यो में शुरुआती बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न की लहर दौड़ गयी है। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेहद हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया।

कोदई चौकी स्थित गीता मंदिर में चुनाव परिणाम में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए ढोल नगाड़े संग यह जश्न मनाया गया। इसका नेतृत्व भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने किया। ढ़ोल-नगाड़ो की थाप पर कार्यकर्ता {BJP Victory} जमकर थिरके। वहीं उन्होंने जमकर आतिशबाजी भी की। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
BJP Victory : एक-दुसरे को दी बधाई
हाथों में पीएम और सीएम की तस्वीर लेकर सभी लोगों ने मोदी-मोदी और योगी-योगी के नारे लगाये। वहीं सांकेतिक रूप में सभी कार्यकर्ताओं {BJP Victory} ने मोदी-योगी को भी मिठाई खिलाई। सभी लोगों ने एक-दुसरे को बधाई भी दी।
आपको बता दें कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में स्पष्ट बहुमत की ओर और छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस के साथ काटे की लड़ाई चल रही वहीं तेलंगाना में कमल के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं {BJP Victory} ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।