Neighbor attacked : मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीते सोमवार की रात डंकीनगंज कोतवाल साहब की गली में पड़ोसियों ने पुराने विवाद के चलते बिस्कुट व्यापारी पर जानलेवा हमला {Neighbor attacked} कर दिया। विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि हमले में एक व्यापारी आशीष साहू उर्फ छोटू (25) को सिर में गंभीर चोट आ गयी है। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों ने बताया कि आशीष की स्थिति {Neighbor attacked} नाजुक बनी हुई है। जब पुलिस को इस मामले की सुचना मिली तो पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
वहीं पुलिस ने एक लाख रुपए की लूट की बात को भ्रामक बताते हुए कहा कि थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अनतर्गत डंकीनगंज कोतवाल साहब की गली में रहने वाले व्यापारी आशीष साहू और उनके पड़ोसी रोहित और सत्यम से पुराना विवाद चल रहा था और उसी विवाद को लेकर अक्सर कहासुनी भी होती थी।
Neighbor attacked : पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
सोमवार की रात आरोप है कि रोहित और सत्यम ने आशीष साहू पर गली में ही धारदार हथियार से हमला {Neighbor attacked} किया और मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद लोगों ने लूट के लिए घटनाकारित किए जाने की बात कही थी पर मौके अपर पहुंची पुलिस की जांच में दोनों पक्षों का आपसी विवाद सामने आया है। पुलिस के अनुसार गंभीर अवस्था में आशीष को अस्पताल {Neighbor attacked} में भर्ती कराया गया है। उसे गंभीर हेड इंजरी है। वहीं परिजनों की तहरीर पर इस घटना में शामिल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

