121 परिवारों ने 5051 पार्थिव शिवलिंगों का किया रुद्राभिषेक
लखनऊ। मलिहाबाद के गोपेश्वर गौशाला में वृहस्पतिवार को 121 यजमान परिवारों ने 5051 पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया जिसमें प्रान्त प्रचारक व मेयर के परिवार ने हिस्सा लिया। काल की कराल गति को बदल देने वाले मृत्युंजय भगवान शंकर का 16 वां महारुद्राभिषेक यज्ञ आचार्य योगेश व्यास के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर आरएसएस के प्रान्त प्रचारक कौशल,डिप्टी मेयर रजनीश गुप्ता ?बाबी’प्रशांत भाटिया अनुज पूजक परिवार में मेयर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू रेशू भाटिया अलीगंज से अजय मिश्र रीतू मिश्रा सहित क्षेत्र और शहर से भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।इस अवसर पर महाकाल की दिव्य झांकी सजाई गई।
गौशाला प्रबंधक उमाकान्त गुप्ता ने बताया कि सुबह भक्तो ने चिंताहरण हनुमान और गोपेश्वर महादेव के साथ फूलों की होली खेली।उसके बाद भव्य 1100 दीपको से भगवान की आरती उतारी गई और देर रात तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि लगभग 250 से अधिक निर्बल असहाय गौवंशो की सेवा गौशाला परिवार द्वारा की जा रही है।शहर और क्षेत्र से हजारो की संख्या में पहुँचे भक्तो ने गौशाला में पल रही गाय नीलगाय मोर बतख खरगोश बंदर बिल्ली आदि पशु पक्षियों के सेवा की और इनके विषय मे जानकारी हासिल की।साथ ही 121 परिवारों द्वारा विभिन्न औषधियों जैसे कमल गट्टा धतूरा भांग गिलोय इलायची आदि विभिन्न प्रकार के फल केला सेब संतरा अंगूर नारियल संतरा वा विभिन्न फूल गेंदा टेसू के फूल गुलाब के पुष्पों द्वारा भगवान महादेव का अभिषेक किया गया।
sudha jaiswal