Ballia: भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय पर यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गयी नाबालिग छात्रा से विद्यालय के प्रबंधक द्वारा विद्यालय परिसर में दुष्कर्म करने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
छात्रा के बड़े पिता द्वारा भीमपुरा थाने में दी गयी तहरीर में प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए उल्लेख किया गया है कि बीते एक मार्च को कक्षा 10 की गणित की परीक्षा देने लगभग साढ़े छह बजे गयी थी। विद्यालय परिसर में स्थित एक कमरे में विद्यालय प्रबंधक द्वारा हमारे भतीजी (छात्रा) को ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया।
भतीजी द्वारा उक्त बातें परीक्षा समाप्ति के बाद वापस आने पर परिजनों को बताया गया। इसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद उक्त छात्रा के बड़े पिता द्वारा भीमपुरा थाने में दी गयी तहरीर के आधार पर पीड़ित छात्रा का पुलिस द्वारा बयान लेने के उपरांत आरोपी प्रबंधक पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया।
Ballia: सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा केन्द्र व्यवस्थापक को ही विद्यालय परिसर में परीक्षा व्यवस्था देखने का अधिकार है। विद्यालय के प्रबंधक को वहां मौजूद रहने का कोई अधिकार नहीं है। बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करे तो वास्तविकता का पता चल सकेगा। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है।
Comments 1