Tomato Bouncer Row ( वाराणसी): वाराणसी में बाउंसर रखकर टमाटर बेचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद इस पर सियासी संग्राम छिड़ा और पुलिस ने दुकानदार को थाने में बैठाकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। दरअसल, दुकानदार अपने दुकान पर बाउंसर खड़ा कर टमाटर बेच रहा था।
स्थानीय लोगों में बस इसी बात की चर्चा रही कि दुकानदार सपा नेता है। जो कि हाईलाइट होने के ऐसा कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 3 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा (Tomato Bouncer Row) दर्ज किया गया है। दरअसल, सपा नेता अजय यादव फौजी ने टमाटर प्रकरण को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने जांच के नाम पर दुकानदार व सपा नेता को थाने पर बैठा लिया। यह घटना सोशल मीडिया पर तब वायरल हुई, जब एक एजेंसी ने इसका विडियो अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से चलाया था। हालांकि बाद में एजेंसी ने विडियो डिलीट कर माफीनामा भी पोस्ट किया। लेकिन तब तक वह विडियो काफी वायरल हो चुका था।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस विडियो (Tomato Bouncer Row) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस ट्वीट के बाद इस प्रकरण ने पूरी तरह राजनीतिक मोड़ ले लिया। जिसके बाद पुलिसिया कार्यवाही से अपने कार्यकर्ता के बचाव में देर रात तक सपा के वरिष्ठ नेता थाने पर जमे रहे।
भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे. pic.twitter.com/k1oGc3T5LN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
घटना (Tomato Bouncer Row) के बाद लोगों में बस इसी बात की चर्चा रही कि सपा नेता अजय फौजी ने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए गरीब दुकानदार (Tomato Bouncer Row) का इस्तेमाल किया। जानकारी के मुताबिक, सपा नेता अजय यादव फौजी ने लंका थाना क्षेत्र के एक गरीब सब्जी वाले के दुकान के सामने दो बाउंसर खड़े कर दिए और मीडिया में बाइट दिया कि वो लूट के डर से बाउंसर लगा कर महंगे टमाटर बेच रहा है।

सपा नेता अजय फौजी ने जिस दुकान का इस्तेमाल किया, वह दुकानदार नगवां के राजनारायण की थी। राजनरायण ने बताया की अजय यादव सुबह उनके दुकान पर आए और पांच सौ रुपए दे कर बगल के दुकान से टमाटर मंगवाया और दो बाउंसर लगा कर टमाटर बेचने का अभिनय करने लगे हम लोगों को तब तक समझ नही आया कि ये क्या हो रहा है।
करीब पंद्रह बीस मिनट तक मीडिया वाले अपनी खबर (Tomato Bouncer Row) बनाने के बाद चले गए। अब दुकान के असली मालिक और बेटे को पुलिस ले के थाने चली गई है और दुकान पर नगर निगम और वीडीए के अधिकारी पहुंच कर जमीन और दुकान के कागजात मंगलवार को दिखाने को कह कर गए हैं।
Tomato Bouncer Row: दुकान की जांच करने पहुंचे जोनल अधिकारी
अखिलेश यादव ने दुकान के मालिक और उसके बेटे को थाने पर बिठाए जाने के घटना (Tomato Bouncer Update) को एक बार फिर रात में ट्वीट कर दिया। जिसके बाद नगर निगम और वीडीए के अधिकारी वीडियो में दिख रहे दुकान पर पहुंचे। नगर निगम के जोनल अधिकारी जे के आनंद से जब मीडिया ने देर रात दुकान (Tomato Bouncer Row) की जांच के बाबत सवाल किया तो जोनल अधिकारी जे के आनंद ने पहले से बात करने से इंकार किया और रिकॉर्डिंग रोकने का प्रयास किया फिर कहा कि अखिलेश यादव जी ने टमाटर को लेकर कुछ ट्वीट किया है। आप जानते तो है हम लोग इस दुकान की जांच करने आए है दुकान की कितनी लंबाई चौड़ाई है।
महंगाई का सांकेतिक विरोध करना गुनाह कैसे
अखिलेश यादव के लगातार ट्वीट (Tomato Bouncer Row) करने के बाद जिले के सभी सपा के बड़े पदाधिकारी लंका थाने पर पहुंचे। इधर लंका थाने पर पुलिस लगातार दुकान मालिक के ऊपर मीडियावाजी करने वाले सपा नेता अजय यादव के बारे में पूछताछ कर रही थी। सपा नेताओं के पहुंचने के बाद भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह और सपा नेताओं के बीच घंटे भर से ज्यादा दो राउंड में बात हुई।

महंगाई का विरोध कब से अपराध हो गया: मनोज राय धूपचंडी
सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महंगाई का सांकेतिक विरोध (Tomato Bouncer Row) करना अपराध कब से हो गया। पुलिस ने गरीब सब्जी बेचने वाले को थाने पर बैठा रखा है उसका क्या अपराध है। और सांकेतिक रूप से टमाटर की कीमतों का सवाल उठाने वाले सपा कार्यकर्ता को आखिर क्यों पुलिस गिरफ्तार करना चाहती है। हम अपने कार्यकर्ता के साथ हैं। लेकिन जब सपा प्रवक्ता से सवाल किया गया कि आखिर सपा नेता ने खुद को दुकानदार क्यों बताया और दुकान मालिक को क्यों अंधेरे में रख कर मीडियाबाजी कराई तो इस सवाल का सपा प्रवक्ता ने कोई सीधा जवाब नही दिया।
वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करनेवाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहाँ तक उचित है। इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं। उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
मानसिक रूप से बीमार है सपा नेता
जिस स्थानीय नेता अजय यादव को लेकर देर रात तक सपा नेता लंका थाने पर जमा हुए थे । वो अजय यादव पूर्व में पीएम मोदी को काला झंडा दिखाते हुए रविदास गेट के सामने आ गया था। इस मामले में अजय यादव के पिता और पूर्व सपा जिला अध्यक्ष नेता सतीश फौजी ने उस वक्त बताया था कि अजय यादव मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद मामला शांत हुआ था। उस वक्त भी अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सभी वरिष्ठ नेता बचाव करने जिला अधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारियों से मिले थे।