भोजपुरी फिल्म ॐ में चैलेंजिग रोल में नजर आयेंगे -प्रदीप आर पाण्डेय चिंटू
लखनऊ। फिल्म ॐ की शूटिंग फिल्म लखनऊ में। निर्माता अजय गौतम और फिल्महाउस बैनर के तले निर्माण हो रही भोजपुरी फिल्म ॐ की शूटिंग बिग लेबल पर यूपी में कुशीनगर ,गोरखपुर व बनारस के विभिन्न लोकेशन पर भव्य पैमाने पर करके कंप्लीट कर ली गई है। फिल्म ॐ में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिंटू नजर आयेंगे। आप को बता दें कि प्रदीप आर पाण्डेय अब तक सबसे हट के फिल्म होने वाली है।

क्योंकि चिंटू पाण्डेय ने इस फिल्म जबरदस्त अभिनय व कमाल की एक्टिंग किए है । जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। इस फिल्म का एडिटिंग जोर शोर से की जा रही है। टैलेंटेड फिल्म डायरेक्टर सुनील माझी के निर्देशन में इस फिल्म की पूरी शूटिंग 40 दिन तक उत्तर प्रदेश रिच लोकेशन पर की गई है।
फिल्म ॐ के डायरेक्टर सुनील माझी ने बताया कि यह एक अलग यूनिक स्टोरी वाली फिल्म है।

जिसके हर एक सीन में रोमांच और सस्पेंस है, मगर डरावनी नहीं है बल्कि आॅडियंस का फुल एंटेरटेनमेन्ट करने वाली है । फिल्म के निमार्ता अजय गौतम के बारे उन्होंने बताया कि फिल्म निमार्ता दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं, उन्होंने फिल्म के क्वालिटी में कोई वी कंप्रोमाइज नही की हैं, जिससे एक बेहतरीन रोमांचक फिल्म बन रही है। बहुत जल्द यह फिल्म बन के तैयार हो जायेगी और अप सब लोगो के सामने आएगी।
लखनऊ में फिल्मफेयर और फेमिना द्वारा मनोज भावुक का हुआ सम्मान