PM Modi Birthday : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है और ऐसे इ देश के ही नहीं विदेश के लोग भी पीएम को उनके जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे हैं। कहीं पूजा-पाठ तो कहीं उत्सव मना कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा है। ऐसे में काशी जो कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Birthday) की संसदीय क्षेत्र है, यहाँ भी खुशियों की लहर है।

इसी कड़ी में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की महिलाओं की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम महिलाओं ने लमही स्थित इन्द्रेश नगर के सुभाष भवन में “मोदी विषयक कार्यक्रम” का आयोजन कर पीएम मोदी के तस्वीर की आरती उतारी और उनका मुस्लिम महिलाओं के प्रति और देश को बढ़ाने में जो योगदान रहा उसके लिए शुक्रिया अदा किया।
इस कार्यक्रम (PM Modi Birthday) में मुस्लिम महिलाओं ने एक अनोखी और बहुती ही खुबसूरत रंगोली बनायी। वहीं ढ़ोल की थाप पर मुस्लिम महिलाओं ने सोहर के गीत भी गाया। PM मोदी के तस्वीर को लड्डू खिलाकर उनकी आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने ‘मुस्लिम बहनें करे पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार जैसे नारे भी लगाये। वहीं मुस्लिम महिलाओं ने 73 दीप जलाकर पीएम मोदी के लम्बी उम्र की कामना की।

इस अवसर (PM Modi Birthday) पर मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने 10 हजार मुस्लिम महिलाओं से PM नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” देने के लिये शुक्रिया कहने का घोषणा किया और दुनियाभर की मुस्लिम महिलाओं की अपेक्षा भारत की मुस्लिम महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिये धन्यवाद कहने की भी बात कही।
PM Modi Birthday : मोदी जैसा न कोई हुआ है, न होगा – मुस्लिम महिलाएं
इस दौरान मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी का कहना रहा कि नरेन्द्र मोदी मुस्लिम बेटियों के लिये अभिभावक हैं। जो उनके घर बसाने की चिन्ता करते हैं, तोड़ने की नहीं। मोदी जैसा न कोई हुआ है, न होगा।
विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी ने कहा कि बेटियों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिये भारत सदैव नरेन्द्र मोदी का ऋणी रहेगा। नरेन्द्र मोदी ने दुनियांभर की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को कानूनी आजादी मिली है। सामाजिक कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़कर गुलाम बनाने वाली मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को मुस्लिम महिलाओं ने खुद ही नकार दिया है।

इस कार्यक्रम (PM Modi Birthday) में शबनम, मैरून, जरीना, वाजबुननिशा, शमसुननिशा, नगीना, नाजमा, डा० मृदुला जायसवाल, खुशी रमन भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, रीता, रमता, पूनम, सरोज, बिन्दु, बेचना, प्रभावती, पार्वती, गीता, कलावती, विद्या आदि लोगों ने भाग लिया।