Varanasi: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शालिनी के पति के फ्लैट से सैक्स रैकेट के काम होने की खबर सामने आ रही है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की थी ऐसे में इस मामले को लेकर शालिनी ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी। ओर कहा यह मेरे नाम को विपक्षदल मिलकर बदनाम करना कहते हैं।
शालिनी ने विपक्ष पर लगाए आरोप
आपको बता दे कि शालिनी ने कहा कि मेरे खिलाफ जानबूझकर तथ्यों को तोड़ मरोड़ का झूठी खबर फैलाई जा रही है। हर तरफ झूठी खबरों को फैलाया जा रहा है कि मेरे कथित मालिकाना के “फ्लैट (Varanasi) में पुलिस दद्वारा देह व्यापार पकड़ा गया, जिसमें 13 लोग पकड़े गए”। हांलाकि उन्होंने दावे के साथ कहा कि उक्त फ्लैट की मालकिन या सह मालकिन मैं न तो थी न अभी हूँ।
Varanasi: 13 लोग की गिरफ्तारी
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 13 लोग की गिरफ्तारी की बात जो इन्हीं लोगों द्वारा ही फैलाई गयी है वो भी तथ्यहीन है, क्योंकि (Varanasi) पुलिस रिपोर्ट में फ्लैट से तीन लड़कियों को थाने ले जाने की बात लिखी गई है। जिन्हें पूछताछ करके सिगरा थाने से छोड़ दिया गया। वहीँ 10 लोगो की गिरफ्तारी किसी अन्य फ्लैट से किया गया था। जब की वह मेरे फ्लैट की नही थी फिर भी इसे मेरे ही नाम के साथ जोड़कर मुझे बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है।

पूर्व राज्यसभा की बहु हैं शालिनी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शिक्षित महिला होने के साथ एक शिक्षित, बेदाग परिवार से भी जुड़ी हूँ। मेरी मां के परिवार में कई लोग प्रशासनिक सेवा में हैं। मैं राज्यसभा के पूर्व सभापति एवं केंद्रीय मंत्री की बहू हूं जिनकी सेवा और सच्चरित्र की चर्चा आज भी होती है। मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा ईमानदारी से कर रही हूं।
इस तरह की बिना तथ्यों का सत्यापन कर मेरे ऊपर घृणित लांछन लगाना एक सोची समझी रणनीति (Varanasi) का हिस्सा है। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें विपक्षी दलों के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और फेक आईडी ट्रॉलर्स शामिल है।

गलत आरोप लगाने वालों पर होगा केस
बताते चले कि इस दौरान शालिनी ने आगे कहा कि मेरे लीगल सहयोगी (Varanasi) ऐसे सभी पोस्ट/ समाचारों का अध्ययन कर रहे हैं। जिन लोगों ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाये हैं उन लोगो और समाचारों पर सख्त कार्यवाही कर विधिक मानहानि अथवा आईपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ताकि भविष्य में बिना जाँच किये किसी निर्दोष महिला पर आरोप न लगाया जाए।
हांलाकि शालिनी द्वारा दिए गए तथ्यों और कागजों की जाँच (Varanasi) पुलिस कर रही है। साथ ही सिगरा के अन्य जगहों पर अभी भी जाँच पड़ताल की जा रही है।

