Children Names : अब वो दिन दूर नहीं जब रामलला अपनी नगरी अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में विराजमान हो जायेंगे। 22 जनवरी एक ऐसा एतिहासिक दिन है, जब अभिजीत मुहूर्त में प्रभु श्री राम को राम मंदिर के गर्भगृह में विराजित किया जायेगा और उनकी पूरे विधि-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए लोग अयोध्या पहुँच रहे हैं।
इतना ही नहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी भी इस महाउत्सव में मुख्य भूमिका निभा रही है। ऐसे में उस दिन यदि आपके बच्चे का जन्म {Children Names} होता है तो आप अपने बच्चों का नाम भगवान राम और माता सीता के नामों रखें। इससे न सिर्फ आपकी संतान भाग्यशाली होगी बल्कि इन नामों के चलते आपकी भी किस्मत खुल जाएगी।
इसे लेकर काशी के ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि यदि 22 जनवरी को जन्मे बेटे और बेटी का नाम भगवान राम और माता सीता के नाम पर रखते हैं तो इससे उनकी जिंदगी पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इसके चलते घर में न ही सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी आएगी बल्कि घर में शुभता और समृद्धि भी बनी रहेगी। आइये आपको बताते हैं वो कौन से ऐसे नाम हैं जो आप भगवान राम के नाम पर अपने बेटे का और माता सीता के नाम {Children Names} पर अपनी बेटी का रख सकते हैं…
Children Names : बेटे के लिए भगवान राम का रखें ये नाम
- राघव
- रघुनाथ
- शेखर
- रघुकुल
- राम
- विष्णु
- अनंत
- श्रीयान
- रिहान
- अयान
बेटी के लिए माता सीता के इन नामों का करें चयन
- जानकी
- भूमि
- क्षितिजा
- मैथिली
- लक्षाकी
- वनिका
- वैदेही
- सिया
- जानकीप्रिया
- सिया
- वैभवी